logo

ऑपरेशन चक्रव्यूह में बड़ी सफलता 100 किलो से अधिक डोडाचूरा और 625 ग्राम अफीम मामले का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत छोटीसादड़ी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने 100 किलो 245 ग्राम अवैध डोडाचूरा और 625 ग्राम अफीम परिवहन के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त विकास शर्मा को गिरफ्तार किया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और कार्यवाहक पुलिस उप अधीक्षक गजेंद्र सिंह राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रवीण टांक की अगुवाई में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।घटना का विवरणदिनांक 29 सितम्बर 2024 को तत्कालीन थानाधिकारी मय जाप्ता नीमच रोड पर गश्त के दौरान शनि मंदिर के पास एक संदिग्ध ट्रेलर के पीछे छिपे व्यक्ति को पकड़ा था। पूछताछ में उसका नाम इब्राहिम खान निवासी बीकानेर सामने आया। ट्रेलर की तलाशी लेने पर ट्रक के एक्सल टायरों के अंदर छिपाकर रखे गए 4 कट्टों में से 100 किलो 245 ग्राम डोडाचूरा और 625 ग्राम अफीम बरामद हुए थे।इस मामले में पुलिस ने आरोपी इब्राहिम को गिरफ्तार कर थाना छोटीसादड़ी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15,18,29 में मुकदमा दर्ज किया था। अनुसंधान के दौरान सामने आया कि यह अफीम वांछित अभियुक्त विकास शर्मा निवासी बसेड़ी कुण्डाल से खरीदी थी, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था।
अभियुक्त की तलाश में लगातार प्रयासों के बाद आज दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ने उसे डिटेन कर गिरफ्तार किया। आरोपी से जब्तशुदा अफीम और डोडाचूरा के संबंध में पूछताछ तथा आगे की जांच जारी है।

5
189 views