logo

झिरन्या में महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई

खरगोन। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय झिरन्या में महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य रेखा रानी चौहान और शिक्षिका देविका अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन पर आधारित भाषण, कविताएँ और स्वच्छता से संबंधित एक प्रेरक नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से स्वच्छता का महत्व प्रभावी ढंग से दर्शाया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य रेखा रानी ने गाँधीजी के अहिंसा, सत्य और स्वच्छता के सिद्धांतों तथा शास्त्रीजी के सादगी भरे जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में सक्रिय योगदान दिया, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सामूहिक उत्तरदायित्व का भाव जागृत हुआ। दोपहर में प्राचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मारूगढ़ स्थित माँ भगवती माता मंदिर में दर्शन किए। वहाँ सभी ने माता की पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया, जिससे आध्यात्मिक वातावरण में एकता और श्रद्धा का भाव जागृत हुआ। सायंकाल में बालक छात्रावास में दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया। शिक्षिका देविका अग्रवाल और दीक्षा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने रामलीला के दृश्य, रावण वध और श्रीराम स्तुति की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का समापन रावण दहन के साथ हुआ, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक बना। इस अवसर पर सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

36
749 views