logo

लोगों की ज़िंदंगी से खिलवाड़, खाने की सब्ज़ियों में ज़हर।

कहा गया है जैसा खाये अन्न वैसा हो मन , अब ये कहावत मन के साथ आपके पुरे शरीर पर प्रभाव डालता है, बहुत बार अच्छा खाने के बाद भी कई तरह की बीमारिया लग जाती है जिसकी वज़ह विभन्न प्रकार की खाने में मिलावट है।

वो मिलावट इस प्रकार है ,

हरे मटर के दानों को अत्यधिक हरा दिखाने के लिए इसमें मेलाकाइट ग्रीन को मिलाया जाता है। लेकिन यह सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसकी पहचान के लिए मटर के दानों को कुछ समय तक पानी में मिलाकर रखें, अगर यह हरा रंग छोड़ने लगे, तो समझिए इसमें मिलावट है।
बिल्कुल ऐसे ही एक सबूत सामने आया है जो कि कर्नाटक प्रांत में एक गुलबर्गा जिला की है
जो वहाँ के सब्ज़ी बेचने वाले लोगों की ज़िन्दगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
गुलबर्गा जिला के मार्केट सब्ज़ी मंडी में दुकानदारों की हकीकत ।

Food Supply Department और Karnatak Govt से निवेदन है कि इसको रोकाजाये

7
429 views