
उत्तराखंड बोर्ड कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, ubse.uk.gov.in पर डायरेक्ट लिंक से चेक करें परिणाम।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की सुधार (बैक पेपर/इम्प्रूवमेंट) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब UBSE की आधिकारिक वेबसाइट से अपना परिणाम देख सकते हैं।Uttarakhand Board 10th-12th Improvement Exam Result 2025 उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) द्वारा आज 3 अक्टूबर को 10वीं और 12वीं की सुधार (बैक पेपर/इम्प्रूवमेंट) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
इस वर्ष हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल में घोषित किया गया था। हाईस्कूल में दो व इंटर में एक विषय तक परीक्षार्थी तीन बार तक सुधार परीक्षा दे सकते हैं। सुधार परीक्षा चार अगस्त से 11 अगस्त तक हुई थी। जबकि सितंबर में 19 से 21 सितंबर तक मूल्यांकन हुआ था।
शुक्रवार को उत्तराखंड बोर्ड सभागार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती ने रिजल्ट घोषित किया। उन्होंने बताया कि सुधार परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 6657 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 5944 ही परीक्षा में शामिल हुए। 4837 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस तरह सुधार परीक्षा को मिलाजर बोर्ड के हाईस्कूल का कुल रिजल्ट अब 95.17 प्रतिशत हो गया है। इस बार रिजल्ट में 4.40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
इसी तरह इंटर में 9154 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 8778 शामिल हुए। इसमे से 6695 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। सुधार परीक्षा को मिलाकर अब बोर्ड का इंटर का कुल रिजल्ट 89.23 प्रतिशत हो गया है। इस बार 6.30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले बार रिजल्ट 83.23 प्रतिशत था। इस दौरान बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी, उप सचिव ब्रजमोहन सिंह रावत मौजूद रहे।