logo

जालोर बागोड़ा- साइक्लोन ( तूफान) को लेकर प्रशासन का अलर्ट

 साइक्लोन ( तूफान ) जो आने वाला है उसका इफेक्ट भीनमाल क्षेत्र में  जियोलॉजिकल  भूविज्ञान सर्वेक्षण के आधार पर महत्वपूर्ण क्षेत्र बताया है जो प्रभावित हो सकता है

आप अपने क्षेत्र में जहां कहीं भी पेड़ गिरने की संभावना हो तथा चद्दर पोस्ट मकान हो  एवं झोपड़ा नुमा व कच्चा कंस्ट्रक्शन हो 
वह विशेष सतर्कता बरते तथा अपने गांव व पड़ोस मे सूचित करे

सरपंचों.  बीट कांस्टेबल पटवारी    ग्राम विकास अधिकारी इनमें  आपसी समन्वय कर अधिकाधिक प्रचार-प्रसार  करे ।

आगामी 2 दिन सभी को सतर्कता हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जागरूकता अभियान जारी रखें तथा आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन को सूचित करे।

172
26482 views
  
2 shares