आज महात्मा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत सोनहत में ग्राम सभा की बैठक संपन्न हुई ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के । अवसर पर आज ग्राम पंचायत सोनहत में ग्राम सभा की बैठक हुई इस ग्राम सभा में कुष्ठ रोग, पीलिया इन सभी रोगों का इलाज एवं निदान की जानकारी तथा। , किसान क्रेडिट कार्ड, और भी योजनाओं का जानकारी जनता को दिया। ग्राम पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच मानमती सिंह, उप सरपंच राजेश गुप्ता जी: सचिव रामलाल राजवाड़े जी .। साथी ग्रामवासी व वार्डों के वार्ड पंच उपस्थित थे।ग्राम सभा की बैठक हुई जिसमें कुष्ठ रोग मुक्त भारत बनाना है। ऐसा संकल्प लिया है। ग्राम सभा। में ग्राम पंचायत सोनहत की जनता। और शौचालय के लिए भी जिन्होंने आवेदन दिया और अभी तक जिसका शौचालय नहीं बना है उसके लिए भी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिवों ने कहा कि आपका शौचालय जल्द ही आ जाएगा ।साथ ही साथ ग्राम पंचायत की जनता को स्वच्छ ग्राम पंचायत और स्वस्थ ग्राम पंचायत बनाना है ऐसा संकल्प लिया सोनहत ग्राम पंचायत की जनता ने।जनपद पंचायत सोनहत ग्राम पंचायत सोनहत किसी प्रकार की विज्ञापन या खबरों के लिए संपर्क करें ।न्यूज़ रिपोर्टर नीलेश सोनी