
मंडल संचालन में 6 गांव के स्वयंसेवकों ने कदमताल के साथ निकाला पथ संचालन
धरगांव,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष होने पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंडल केंद्र धरगांव में पथ संचलन निकाला गया जिसमें ग्राम नांद्रा धरगांव, सुलगाँव, पथराड,झापड़ी, हरसगांव के स्वयंसेवकों ने कदमताल के साथ पद संचलन निकाला पथ संचलन के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रज्ञा प्रवाह के प्रांत टोली सदस्य मुकेश गुप्ता ने बताया कि संघ पर लगे प्रतिबंध के बावजूद संघ का कार्य बंद नहीं हुआ व समाज के लिए संघ का स्वयंसेवक हमेशा तैयार रहा आपातकाल के दौरान संघ के स्वयंसेवकों ने बहुत ही यातनाएं सहनी पड़ी।डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने विजयादशमी के दिन 1925 को संघ की स्थापना की जो आज दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बन गया है। संघ ने अपने शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर स्वयंसेवकों से सामाजिक समरसता, पर्यावरण,कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी व अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन जैसे पंच परिवर्तन का आग्रह किया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य पंडित भास्कर तिवारी रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन घोष व संघ गीतों के साथ विद्यालय परिसर से प्रारंभ हुआ जो भवरकुवा, झापड़ी मार्ग,पटेल मोहल्ला, होली टेकडी,मेन रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचा। संचलन के दौरान व्यापारी संघ,पटेल मोहल्ला, भवरकुवा व अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवक को का स्वागत किया। कार्यक्रम में जितेंद्र जाट, शिवशंकर रोकड़े,सुखम पाटीदार, धर्मेंद्र पाटीदार, मलखान सिंह ,कमल पाटीदार , लाला पाटीदार ,विक्की मंडलोई , शिव मंडलोई ,के साथ अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे।