पत्रकार एसोसिएशन के देवरी तहसील नगर अध्यक्ष श्री आनंद व्यास को पत्नी शोक।
रिपोर्ट, रामकुमार तिवारी रायसेन।
रायसेन जिले की देवरी तहसील के प्रतिष्ठित व्यास परिवार पत्रकार श्री मनमोहन जी व्यास के जेष्ठ पुत्र श्री आनंद व्यास की धर्मपत्नी श्रीमती श्रद्धा व्यास का लंबी बीमारी के चलते कल दुखद निधन हो गया।निधन की खबर फैलते ही समस्त देवरी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। श्रीमती श्रद्धा व्यास अपने पीछे बच्चों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई । आप स्टांप सेवा प्रदाता श्री अंकित व्यास की भाभी मां थी।