logo

पीथमपुर में "स्वच्छता ही सेवा अभियान" का समापन – सफाई मित्रों का हुआ सम्मान


भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे दिनांक 17 सितंबर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक "स्वच्छता पखवाड़ा" का समापन निकाय के परिषद हॉल में किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा शहर की स्वच्छता व्यवस्था में निरंतर योगदान देने वाले सफाई मित्रों को PPE किट एवं सम्मान पत्र नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ला, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री कैलाश सागर, पार्षद प्रतिनिधि श्री महेश पथरिया और जनप्रतिनिधि श्री महेश बैरागी द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने सफाई मित्रों की निस्वार्थ सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता व्यवस्था इन्हीं कोरोना योद्धाओं जैसे कर्मठ साथियों की मेहनत से संभव हो पाती है। स्वच्छता अभियान के दौरान नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देने तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई हेतु विशेष पहल की गई।

नगर पालिका द्वारा सफाई मित्रों को PPE किट उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही सम्मान पत्र प्रदान कर उनके मनोबल को और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास किया गया।

नगर पालिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता मित्रों के कार्यों का सम्मान करें, शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग दें तथा “स्वच्छ पीथमपुर, स्वस्थ पीथमपुर” के संकल्प को आगे बढ़ाएँ।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री शुक्ला द्वारा निकाय में आगे भी इसी प्रकार स्वच्छता के कार्यों को करते रहने हेतु प्रेरित कर सभी को स्वच्छता और नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई साथ ही निकाय द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता, बात विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, जूट से बनी थैली, टी शर्त और स्वच्छता कैप देकर सम्मानित किया गया और विद्यार्थियों से स्वच्छता के फीडबैक लिए गए। इसके साथ ही दुर्गा माता विसर्जन स्थल में स्वास्थ्य अधिकारी श्री रूपेश कुमार सूर्या और टीम डिवाइन के सदस्यों द्वारा श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता संदेश दे कर शपथ दिलाई गई। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ला, पार्षद प्रतिनिधि श्री महेश पथरिया, जनप्रतिनिधि श्री महेश बैरागी, कार्यालय अधीक्षक श्री विजय कुमार अहीर, सहायक यंत्री सुश्री मीरा कन्नौज, नोडल अधिकारी श्री हिमांशु सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी श्री रूपेश कुमार सूर्या, समस्त उपयंत्री, समस्त वार्ड दरोगा, विद्यालय के छात्र - छात्राएं, टीम डिवाइन से श्री पंकज परिहार, श्री आशीष द्विवेदी, शहर सिटी मैनेजर श्री प्रीतम भारसकले के साथ सभी अधिकारी कर्मचारी और नागरिकों की उपस्थिति रही। नगर पालिका के सभी वाहनों का दशहरा के अवसर पर वाहन प्रभारी श्री रवि देवड़ा और सभी दल के पूजन किया गया।

14
490 views