logo

खंन्ता श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित हुआ झाँकी कार्यक्रम झूमे श्रोता-

म्योरपुर। म्योरपुर थाना क्षेत्र के खंता पिकनिक स्पॉट में दुर्गा पूजा के अवसर शाम से भंडारे व झाँकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया, वही श्री जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण किया। आयोजित कार्यक्रम में बाल व युवा कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण -राधा, शिवशंकर पार्वती सहित विभिन्न प्रसंगों पर आधारित झांकियाँ व नृत्य प्रस्तुत की।इन रंग बिरंगी झांकियो और अद्भुत प्रस्तुतियों ने पंडाल में भक्तिमय माहौल बना रहा तथा श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अमरेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष जुगेश कुमार यादव, पुजारी संदीप कुमार , राम अवध यादव,मुनेश कुमार यादव, पप्पू यादव,विकास, सेवाराम यादव, राम दुलार, सरोज यादव,एड० मनोज यादव, सन्तोष दयाल यादव, , केदारनाथ यादव , अवध कुमार यादव, जितेंद्र विश्वकर्मा,कृष्ण गोविन्द, आशीष, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुना प्रसाद यादव तथा समिति के पदाधिकारी व काफी तादात में श्रोता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन लाल बाबू ने किया ।

0
163 views