
कफ सीरप पीने से 6 बच्चों की मौत, कलेक्टर ने तुरंत लगाया बैन,
छिंदवाड़ा, 2 अक्टूबर: 20 सितंबर को परासिया, उमरेठ, जाटाछापर और बड़कुही के इलाकों में बच्चों को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत आई। स्थानीय डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया गया। हालत गंभीर होने पर उनको पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक धीरे-धीरे बच्चों का यूरिन आना बंद हो गया। बाद में कई बच्चों को नागपुर रेफर किया गया। इस दौरान 6 बच्चों ने दम तोड़ दिया। जांच में पता चला है कि इन मौतों की वजह खतरनाक कफ सिरप थे, जिनमें डायएथिलीन ग्लायकॉल जैसे जहरीले तत्व पाए गए। इन सिरपों के सेवन के बाद बच्चों की किडनी धीरे-धीरे फेल हो गई, जिससे छह बच्चों की जान जा चुकी है, जबकि कई बच्चे अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। छिंदवाड़ा के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मौतों का कारण वही दो कफ सिरप - कोल्ड्रिफ और नेक्सट्रॉस डीएस-हैं, जिनमें डायएथिलीन ग्लायकॉल की मौजूदगी संदिग्ध है। इसी आधार पर दोनों सिरपों की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
#sanewsup #viral #death #syrup #MadhyaPradesh #BreakingNews #india #child #hospital