logo

राहत::उत्तराखंड में आज आये नए मामलों से ज़्यादा संख्या स्वस्थ होने वाले मरीजों की.

रुड़की। उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या में राहत वाली बात है की ठीक होने वालों की संख्या भी अच्छी है। आज 4496 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है वहीं 188 लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 287286 पहुंच गई है जिसमें से एक्टीव मरीजों की संख्या 78802 है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 5034 है।

उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा शाम 5:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घण्टे में अल्मोड़ा में 65, बागेश्वर 153, चमोली 211, चंपावत 41, देहरादून 1248, हरिद्वार 572, नैनीताल 117, पौढ़ी गढ़वाल 391, पिथौरागढ़ 100 , रुद्रप्रयाग 356, टिहरी गढ़वाल 498उधम सिंह नगर 393 और उत्तरकाशी में 351 मामले आये हैं। प्रदेश में टोटल मरीजों की संख्या 287286 पहुंच गई है आज 188 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। 
टोटल मरने वालों की संख्या 4811 हो गयी है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 78802है। आज प्रदेश में 5034 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

63
14707 views