logo

ग्राम पंचायत पेंड्रावन का मुक्ति धाम बना खंडहर..... जिम्मेदारों की उदासीनता पर उठ रहे सवाल !

ग्राम पंचायत पेंड्रावन के ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित मुक्तिधाम आज खंडहर जैसी स्थिति में पहुंच गया है। लाखों रुपये की लागत से बना यह श्मशान घाट का भवन अब जर्जर और लावारिस हालात में पड़ा हुआ है।
भवन के चारों ओर झाड़-झंखाड़ ने कब्जा जमा लिया है, रास्ते कीचड़ से भरे पड़े हैं और देखभाल के अभाव में मुक्ति धाम अपनी उपयोगिता खो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब अंतिम संस्कार जैसे पवित्र कार्य के लिए भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है तो निर्माण कार्य पर खर्च हुई राशि किस काम की? स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते यह भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि मुक्ति धाम का जीर्णोद्धार कर उचित प्रबंधन किया जाए ताकि अंतिम संस्कार के समय ग्रामीणों को सम्मानजनक सुविधा मिल सके।

6
607 views