logo

नगर परिषद मानसा पर भड़के वार्ड 7, 8 और 9 के निवासी – 4 साल से रुके विकास कार्यों के लिए परिषद जिम्मेदार

मानसा, 3 अक्टूबर 2025 – वार्ड नंबर 7, 8 और 9 के निवासियों ने नगर परिषद मानसा के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि पिछले चार वर्षों से रुके पड़े विकास कार्यों के लिए पूरी तरह नगर परिषद जिम्मेदार है।

निवासियों ने मांग की है कि उनके वार्डों से संबंधित टेंडर, जिन्हें 16 सितम्बर 2025 तक ठेकेदारों द्वारा भरा जा चुका है, तुरंत खोले जाएं और यह प्रक्रिया नगर परिषद मानसा के संबंधित कार्यकारी अधिकारी, जेई और अध्यक्ष की मौजूदगी में की जाए। साथ ही टेंडर ओपन करने के बाद जल्द से जल्द वर्क ऑर्डर जारी करके रुके हुए विकास कार्यों की शुरुआत की जाए।

निवासियों ने साफ शब्दों में कहा कि बीते लगभग 4 सालों से विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं, जिसके चलते आम लोगों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब जबकि टेंडर जमा हो चुके हैं तो नगर परिषद का दायित्व है कि उन्हें खोला जाए और कार्य तुरंत शुरू करवाया जाए।

नागरिकों ने दो टूक कहा कि यदि विकास कार्यों में और देरी की गई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर परिषद (MC) पर ही होगी।

फौजी स्ट्रीट का मामला गरमाया
वार्ड निवासियों ने खासतौर पर फौजी स्ट्रीट का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से चुने हुए पार्षदों का कर्तव्य है कि वे नगर परिषद कार्यालय जाकर संबंधित टेंडर तुरंत खुलवाएं और जल्द से जल्द वर्क ऑर्डर जारी करवा कर फौजी स्ट्रीट का नवनिर्माण करवाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह उनका फर्ज है और जनता अब किसी भी बहाने को बर्दाश्त नहीं करेगी।

👉 निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर लापरवाही का यह सिलसिला जारी रहा तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटेंगे और नगर परिषद को सीधे कटघरे में खड़ा करेंगे।

6
2189 views