सौसर के ग्राम जाम में पंढरपुर से श्री विट्ठल रखमाई भगवान का आगमन हुआ इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ
आज दिनांक 3/10/2025 को ग्राम जाम में श्री विट्ठल रखमाई भगवान का आगमन हुआ इस उपलक्ष्य में ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ओर भगवान के आगमन पर जगह जगह फूलों का वर्षाव किया गया जगह जगह भगवान की पूजा अर्चना की गई और गांव के सभी ग्रामीणों द्वारा इस विट्ठल मंदिर का निर्माण कार्य सम्पन्न हुआ और विट्ठल मंदिर कमेटी के सभी सदस्य द्वारा ये जानकारी दी गई जिसमें शामिल कमेटी के सदस्य जैसे ओर कथा वाचक मांहराज सेवकरामजी भकने द्वारा भजन गायन और चक्रधर ठाकरे दिनेश ठाकरे दिलीप भोयर संजय ठाकरे विनोद वडस्कार अजिक्य ठाकरे नत्थूजी निंबालकर अरुण भोयर एवं सभी महिला भजन मंडल पुरुष भजन मंडल इत्यादि सभी शामिल होकर राम मंदिर में मूर्तियां रखी गई जिसकी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आने वाले 8/10/2025 को विट्ठल मंदिर जाम में सम्पन्न की जाएगी आप सभी से निवेदन है कि इस कार्यक्रम सम्पन्न करने के लिए आपकी उपस्थिति अनिवार्य है गोविंदा वडस्कर की रिपोर्ट