logo

आगरा ब्रेकिंग: आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर 2 करोड़ की लूट

⚡ आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर दो करोड़ की लूट, कारोबारी और चालक को बनाया निशाना

⚡ सशस्त्र बदमाशों ने हथियार तान कर नकदी से भरी कार को लूटा, चालक को अपहृत कर एक्सप्रेस वे पर छोड़ा

⚡ गुजरात के कारोबारी अशोक पटेल की कार पर हुई लूट, दो कारों से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया

⚡ माखनपुर थाना क्षेत्र में सुबह 5 बजे हुई वारदात,
बदमाशों ने पहले कार को टक्कर मारी फिर नकदी पर हाथ साफ

⚡ कैश ट्रांजेक्शन से जुड़ी जीके कंपनी की करोड़ों की रकम लूट ली गई, पुलिस चालक की भूमिका संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही

⚡ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर छोड़ दिया चालक को, वारदात में नकद दो करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ

⚡ दो कारों से हमला कर की गई लूट, हथियार दिखाकर बदमाशों ने धमकाया

⚡ कार का शीशा तोड़ कर नकदी और चालक को कब्जे में लिया, एसओजी सहित पुलिस टीम जांच में जुटी

⚡ नकद भेजने का रूट था आगरा, रास्ते में बदमाशों ने की वारदात

⚡ नौबस्ता कार्यालय से आगरा भेजी जा रही रकम पर हमला, चालक ने फोन पर जानकारी दी वारदात के बाद

⚡ गुजरात कारोबारी का शॉकिंग अनुभव, सड़कों पर चल रही बदमाशों की हिम्मत उजागर

⚡ पुलिस जांच में चालक की भूमिका संदिग्ध, लेकिन वारदात की बेरहमी स्पष्ट

⚡ आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर बढ़ती अपराध की घटनाएं, दो करोड़ की नकदी हाथ से गई

⚡ सशस्त्र लुटेरों ने किया हाईवे पर हमला, लोकल और एक्सप्रेस वे की सुरक्षा पर सवाल खड़े

⚡ बदमाशों ने पहले कार ओवरटेक की, फिर ताबड़तोड़ वारदात, करीब दो करोड़ नकद पर किया कब्जा

4
91 views