logo

वैशाली में दशहरा पूरे उत्साह , धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया गया ।

गाजियाबाद , वैशाली सेक्टर 3 एफ के रामलीला मैदान में सर्व समाज रामलीला समिति द्वारा दशहरा महोत्सव का आयोजन पूरे उत्साह ,धूमधाम और भक्ति भाव के साथ किया गया । राम रावण के युद्ध का मंचन हुआ । जब रावण पर किसी तीर का असर नहीं हुआ तो विभीषण ने श्री राम को बताया कि रावण की नाभि में अमृत है । फिर श्री राम एक साथ 31 बाणों से प्रहार करते हैं । रावण के 10 सिर 20 हाथों तथा एक उसकी नाभि में बाण मारकर उसका वध करते हैं । रावण का वध होते ही रामलीला मैदान जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा । राम के तीर से रावण , कुंभकरण और मेघनाद तीनों के पुतलों का दहन किया गया । जो ना केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है बल्कि धर्म , सकारात्मक ऊर्जा और पारिवारिक समृद्धि का संदेश भी देता है । मंचन के दौरान अतिथियों और पदाधिकारियों को पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । संगीत , नृत्य और भजनों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ साथ आसमान में भरपूर आतिशबाजी की गई जो राम रावण के युद्ध मंचन में चार चांद लगा दिया । इस अवसर पर रामलीला समिति अध्यक्ष धवेंद्र ठाकुर , महासचिव जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद राजपूत , समिति के संस्थापक जितेंद्र कौशिक, राजेंद्र त्यागी , जग नारायण यादव, प्रवीण वर्मा, सतीश भारद्वाज, समिति के पूर्व अध्यक्ष विनोद शर्मा,भानु प्रताप सिंह, रामलीला निर्देशक विनोद शर्मा (टीटू), समिति के सभी सम्मानित सदस्य और हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे ।

46
2399 views