logo

बिजनौर नजीबाबाद क्षेत्र में गुलदार का आतंक, ग्रामीणों में बढ़ी दहशत

बिजनौर नजीबाबाद क्षेत्र में गुलदार का आतंक, ग्रामीणों में बढ़ी दहशत

बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम बिजोरी में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण लगातार भय के साए में जी रहे हैं। जानकारी के अनुसार 28 सितंबर 2025 की रात करीब 12 बजे गुलदार ने एक बकरी को निवाला बना लिया था। वहीं, ताज़ा घटना 2 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 2 बजे की है, जब गुलदार ने दोबारा एक बकरी पर हमला कर दिया।

खड़का सुनकर परिजन जाग गए और किसी तरह हिम्मत दिखाकर गुलदार के जबड़े से बकरी को छुड़ा लिया। बकरी के मालिक गोपाल सिंह ने बताया कि गुलदार की वजह से गांव के लोग रात को चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए सरकार या प्रशासन से अब किसी मदद की उम्मीद नहीं रह गई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पहले सूचना देने पर वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था, लेकिन अब विभाग की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है

रिपोर्टर विनित कुमार

38
2129 views