logo

ब्रिटेन के युवाओं ने पानी की मोटर लगाकर बंदाला में जरूरतमंद परिवार की मदद की

ब्रिटेन के युवाओं ने पानी की मोटर लगाकर बंदाला में जरूरतमंद परिवार की मदद की

मल्ला वाला खास। 3 अक्टूबर (जोगिंदर सिंह खालसा) विदेश में रहने वाले पंजाबी युवक ने गांव बंडाला के एक जरूरतमंद परिवार की पीने के पानी की समस्या का समाधान किया है। परिवार के पास पानी का नल या मोटर नहीं था, जिस कारण उन्हें रोजाना पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीण निशानदीप सिंह बंडाला द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से ब्रिटेन में रहने वाले युवक तक पहुंचा। वीडियो देखने के बाद उन्होंने उससे संपर्क किया और परिवार की जरूरत पूरी करने के लिए तुरंत बोरिंग और नई मोटर लगवाई। परिवार ने युवक का इस सेवा के लिए धन्यवाद किया है। ग्रामीणों का कहना है कि विदेश में रहने वाले पंजाबी युवक हमेशा अपने गांवों और जरूरतमंद परिवारों से जुड़े रहते हैं और समय-समय पर मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं।

2
310 views