logo

दुर्गा पूजा विसर्जन समारोह (पलामू, झारखंड) राजहरा कोठी पु्र्वा टोला में। दुर्गा पूजा समिति के द्वारा , पुजा में सहयोग करने वाले को सम्मानित किया गया।

दुर्गा पूजा विसर्जन समारोह
(पलामू, झारखंड)
राजहरा कोठी पु्र्वा टोला में। दुर्गा पूजा समिति के द्वारा , पुजा में सहयोग करने वाले को सम्मानित किया गया। लोगों में मूर्ति विसर्जन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। सभी ग्रामीण शांति पूर्वक में भाग लिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा समिति का अध्यक्षता श्री गोपाल चौहान द्वारा किया गया ।

31
7145 views