logo

रमतो रमतो जाए आज मानो गरबों रमतो जाए... गरबे के साथ नवरात्रि महोत्सव का ज्वारा विसर्जन के साथ समापन,

खेरवाड़ा/नव दिनों तक मातारानी के प्रांगण में आयोजित नवरात्रि महोत्सव गरबा का समापन हवन पूजा पाठ के बाद बैंड बाजे की धुन के साथ पहाड़ा मन्दिर से पछोलिया तालाब पहुंचकर वहा ज्वारा विसर्जन तालाब में किया गया, ज्वारा विसर्जन के बाद आरती हुई इसके बाद सभी भक्तों को सुखड़ी का प्रसाद वितरित किया गया, ज्वारा विसर्जन जुलूस में सैकड़ों की संख्या में भक्त बैंड की धुन पर नाच गान करते चल रहें थे, जुलूस पुर्ण भक्तिमय और मां भवानी के जयकारों के साथ रहा, जुलूस में पहाड़ा थानाअधिकारी उम्मेदी लाल मीणा मय जाप्ते के साथ मौजूद थे,

*उत्कृष्ट भामाशाह का किया नवयुवक मंडल द्वार सम्मान*

जय भवानी नवयूवक मण्डल द्वारा नवरात्रि महोत्सव में तन मन धन से सहयोग करने वालें उत्कृष्ट भामाशाह का मन्दिर कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया,भामाशाह का सम्मान माला, उपरणा, पगड़ी और माताजी की तस्वीर भेंट कर किया गया ।इस कार्यक्रम का आयोजन जय भवानी नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम गरबा परिसर में आयोजित किया गया इस अवसर पर भामाशाह में गरबा मंडल को कमलेश दरोगा, थान सिंह गरासिया,नरेश गरासिया, रामकृष्ण तिरगर, एसएचओ रमेश मीणा,देवीलाल सालवी, राहुल तिरगर, महेंद्र मसानी,हरीश कुमार गरासिया,लक्ष्मण लाल सालवी, लालचंद सालवी, पूनम मेघवाल, राकेश तिरगर, गौतमलाल सालवी,विजय दरोगा, इंद्रजीत सिंह, रमेश गरासिया,कन्हैयालाल सालवी, मनोहर सिंह दरोगा का सहयोग रहा सभी दानदाताओ का कमेटी के सदस्य राम प्रकाश शर्मा, उम्मेद सिंह चौहान, जगदीश दरोगा, पंकज हरिजन,भरत तिरगर, हितेश दरोगा, राहुल सालवी,जयंती गर्ग,नंद लाल गर्ग, बलदेव प्रसाद व्यास, भीमराज मेघवाल,नयनेश पंड्या , चंद्रभान सिंह द्वारा सम्मानित किया गया

5
280 views