logo

फतेहपुर में खुलेआम बिक रहा गांजा प्रशासन की चुप्पी से नशे के सौदागर बेख़ौफ़, युवा चपेट में

फतेहपुर में खुलेआम बिक रहा गांजा


प्रशासन की चुप्पी से नशे के सौदागर बेख़ौफ़, युवा चपेट में

फतेहपुर जनपद में गांजे की खुलेआम बिक्री हो रही है, जिससे नशे के सौदागर बेख़ौफ़ होकर युवाओं को लत की ओर धकेल रहे हैं। स्थानीय पुलिस-प्रशासन इस मामले में अब तक खामोश नज़र आ रहा है, जिससे अवैध कारोबार लगातार बढ़ रहा है।

जनपद के खागा, विजयीपुर, हाथगाम, गाजीपुर, सुकैती, औंग, जहानाबाद, अमौली और बहुआ सहित कई कस्बों व गाँवों में खुलेआम गांजे की पुड़िया बेची जा रही है।

इस अवैध कारोबार की चपेट में सबसे ज़्यादा स्कूली छात्र और बेरोज़गार युवा आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे के सौदागर इन युवाओं को आसानी से अपना शिकार बना रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को इस अवैध कारोबार की पूरी जानकारी है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस की कथित निष्क्रियता के कारण नशे का यह धंधा तेज़ी से फल-फूल रहा है।

सामाजिक संगठनों ने भी इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय रहते सख़्त कदम नहीं उठाए तो हालात और बिगड़ सकते हैं। लोगों ने शासन से गांजा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने और इस अवैध कारोबार को तुरंत रोकने की गुहार लगाई है।

5
441 views