logo

दशहरा के पावन पर्व पर अस्त्र शस्त्र का पूजन किया।


📍 प्रतापगढ़

हिंदू धर्म में दशहरा के अवसर पर हथियारों की पूजा यानी शस्त्र पूजा का भी काफी चलन है। अब जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी दशहरा के दिन शस्त्र पूजा की है जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में राजा भैया के पास हथियारों का बड़ा जखीरा दिखा है। राजा भैया जब दशहरे पर पूजा कर रहे तब उनके सामने मेज पर 200 से ज्यादा हथियार सजाए गए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजा भैया के शस्त्र पूजन की काफी चर्चा हो रही है। वैसे तो राजा भैया प्रतिवर्ष दशहरा पर शस्त्र पूजन करते हैं लेकिन कभी भी इसका सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं किए किंतु इस बार भानवी सिंह ने पीएमओ, गृहमंत्री तथा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है कि राजा भैया के पास अवैध हथियारों का जखीरा है जिसके जवाब में राजा भैया ने इस बार शस्त्र पूजन का सार्वजनिक प्रदर्शन किया है।

मीडिया रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात

23
1431 views