
संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पालाचौरई में बीमार पशुओं का किया गया उपचार
संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पालाचौरई में बीमार पशुओं का किया गया उपचार
पागल स्वान द्वारा काटने से रेबीज का लगाया जा रहा अनुमान
ग्राम पालाचौरई के भूपेंद्र साहू द्वारा एसडीएम जुन्नारदेव कामिनी ठाकुर को सूचना दी गई की ग्राम हराढाना में विगत तीन दिनों से गोवंश की मौत हो रही है एसडीम महोदय ने तुरंत पशुपालन एवं डेयरी विभाग जिला छिंदवाड़ा डॉ एच. जी. एस पक्षवार
द्वारा तत्परता कार्रवाई करने हेतु जिले एवं विकासखंड की संयुक्त टीम गठित की गई संयुक्त टीम के साथ डॉक्टर एच. जी.एम पक्षवार ग्राम मे उपस्थित होकर
की समीक्षा की गई जिसमें पशु वन के यहां गाय का उपचार किया गया पशुपालक के द्वारा बताया गया की बीते दिनों पहले ग्राम में पागल स्वान के द्वारा काटा गया संभविता लक्षण रेवीज के ही लग रहे हैं जिसको उप संचालक के दल द्वारा लक्षण के अनुसार उपचार दिया गया इसी प्रकार एक बछड़े को यहां भी लक्षण अनुसार उपचार किया
संयुक्त दल ने पालाचौरई के सरपंच मुकेश उईके, भूपेंद्र साहू, सुधीर तिवारी, रितेश पवार, दुर्गेश कायदा, डॉ एच. जी. एस पक्षवार, डाँ बी. आर. सलेवार. डाँ लोकेश बेलवंशी, विपिन पहतवार AVFO नरेंद्र विश्वकर्मा मौजूद रहे