logo

वाड़ी विसर्जन पर मां देवडूगंरी माता ने व्यापार व्यावसाय, खेती किसानी को लेकर आगंतूक क्षेत्र वाससियों दिया आर्शिवाद

मंदसौर। नव रात्री पर्व पर दूर्गा नवमी के उपलक्ष्य में देव डूगंरी माता मंदिर पर वाड़ी विसर्जन का आयोजन हूआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नव रात्री के नौ दिनों तक मातारानी की उपासना हूई। पहले दिन घट स्थापना से लेकर प्रतिदिन नियमित मंदिर मे नौ दिनों तक भक्तों का तांता लगा रहा और अतिंम दिवस दूर्गा नवमी को जय अम्बें, देव डूगंरी माता भक्त मंडल रेवास देवड़ा रोड़ के द्वारा वाड़ी विसर्जन का आयोजन सम्पन्न हूआ। वाड़ी विसर्जन मे माता देव डूगंरी के पंण्डाजी ईश्वर मीणा सहित अन्य को भाव आया और भक्तों को मातारानी ने धन, धान्य और सुख समृद्धि का आर्शिवाद दिया। वाड़ी विजर्सन के पर भक्त मंण्डल के बंशी लाल राठौर, राधेश्याम मारू, सहित क्षेत्रवासी मौजुद थे। व्यापार व्यावसाय, खेती किसानी को लेकर आगंतूक क्षेत्र वाससियों ने भविष्य मे अच्छी उपज और आय क साथ ही बिमारीयों पर रोग द्वोष मुक्त रहने कि मन्नतें कि गई।

0
79 views