logo

जंगली जानवर ने चार लोगों पर किया हमला

सीसीटीवी कैमरे में भागता जानवर हुआ कैद
कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंडारा मे आज सुबह चार लोगों पर जंगली जानवर ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया,ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए और हमलावर घायल करने वाले जानवर को लाठी लेकर दौड़ाया तो जंगली जानवर भाग निकला,इस दौरान गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए जानवर का वीडियो कैद हो गया,
गंडारा गांव मे जंगली जानवर का हमला जिन चार लोगों पर हुआ है,उनमें तीन बच्चे व एक वयस्क शामिल हैं,जिन चार लोगों पर हमला किया है जंगली जानवर ने उनमें एक सात साल का बच्चा किशन , खतीजा उम्र डेढ़ साल के करीब, रुबीना 15 साल व अली शेर 38, साल के बताए जा रहे है,
इस घटना के बाद से इलाके के लोग चौकन्ना हो गए है, मौके पर ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने पहुंच कर सभी घायलों का इलाज कराया है,इसके बारे मे ग्राम पंचायत गंडारा के ग्राम प्रधान से बात करने पर उन्होंने बताया कि जंगली जानवर ने चार लोगों पर हमला किया है,इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गई है मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम घायलों का सीएचसी कैसरगंज पर वैक्सीनेशन कराने के उपरांत उक्त जंगली जानवर की खोजबीन कर रही है,

169
8449 views