logo

बस्ती जिले बहादुरपुर ब्लॉक के ग्राम सभा अकारी बाजार में धूम धाम से हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन स्थलों पर अलर्ट रहा प्रशासन

बस्ती जिले के बहादुरपुर ब्लॉक के ग्राम सभा अकारी बाजार में धूमधाम से हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन स्थलों पर अलर्ट रहा प्रशासन





अकारी बाजार में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन भक्तों ने बड़े ही धूमधाम के साथ किया। दुर्गा पांडालों से लेकर विसर्जन स्थल तक माता रानी के जयकारे गूंजे। भक्तों ने नम आंखों से मातारानी को अगले वर्ष आने का न्योता देकर विदाई दी। वहीं, विजयदशमी के उपलक्ष्य में जगह - जगह श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की।


विधि-विधान से हुई माता की विदाई

नवरात्रि के नौ दिन माता रानी के अलग - अलग स्वरूपों की आरधना करने के बाद भक्तों ने विधि-विधान और हवन - पूजन कर दशमी पर माता रानी को विदाई दी। कस्बे के शिव मंदिर गोराघाट कुवानो नदी विसर्जन स्थल तक ले गये । जहां रास्तेभार डीजे, ढोल नगाड़ों और देवी गीतों पर भक्त नाजते नजर आए। साथ ही खूब अबीर - गुलाल उड़ाई। इसके पश्चात विसर्जन स्थल पर मातारानी की पूजा, आरती कर उन्हें, नम आंखों से विदाई

6
7920 views