logo

*ग्राम पंचायत मेटावाड़ा में पेयजल संकट से राहत – विधायक विनायक गोयल द्वारा पानी टैंकर का वितरण*

*//प्रेस विज्ञप्ति//* जगदलपुर बस्तर
आज तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मेटावाड़ा में पेयजल संकट को देखते हुए स्थानीय जनहित में एक अहम कदम उठाया गया। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं जनसेवी विधायक श्री विनायक गोयल द्वारा ग्रामवासियों को राहत पहुंचाने हेतु पानी टैंकर का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने विधायक श्री गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने समय पर सहायता पहुंचाकर ग्रामीणों की वास्तविक समस्या को समझा और समाधान किया। इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा, "जनता की सेवा ही हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है। जब तक गांव-गांव तक मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंचती, तब तक विकास अधूरा है। हम हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल जी, जिला पंचायत सदस्य सुश्री पदमनी कश्यप जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबती भण्डारी जी, उपाध्यक्ष रितेश दास जोशी जी, चन्द्रकान्ता भण्डारी जी, मण्डल महामंत्री मेघराज ठाकुर जी, मुन्ना कश्यप जी, एवं जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।


_______________________

128
5489 views