logo

कैमूर/बिहार कैमूर में त्योहार के दिन हुआ भीषण सड़क हादसा, घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

दशहरा के दिन घर में पसरा मातम, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

कैमूर। खबर कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखण्ड का है। बता दें कि दशहरा के दिन जहां पूरे जिले में खुशियों का माहौल था, वहीं सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं। कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के एनएच-19 जीटी रोड पर चिपली के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो में आठ से नौ लोग सवार थे, जो सासाराम से वाराणसी की ओर जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई, जिससे भीषण टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्गावती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इस दौरान एनएच-19 पर अफरातफरी और जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। वही दुर्गावती थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं। सभी घायल रोहतास जिले के निवासी बताए जाते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। दशहरा के दिन हुई इस दर्दनाक दुर्घटना ने जिलेभर में शोक की लहर दौड़ा दी है।

168
23664 views