logo

डूंगरपुर • परिजनों को नौकरी व आर्थिक मदद हिरासत में युवक की मौत, SHO समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित

डूंगरपुर: दोवड़ा थाने में हिरासत में युवक की मौत के बाद एसएचओ समेत 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा मृतक दिलीप अहारी के परिजनों को संविदा पर नौकरी और आर्थिक सहायता देने का फैसला किया गया। चोरी के केस में हिरासत में लिए गए दिलीप आहारी की पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ गई। उदयपुर में इलाज के दौरान उसकी

मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया और धरने पर बैठ गए। उन्होंने एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार को नौकरी और दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की थी। दो दिन तक चले धरना प्रदर्शन के बाद दोवड़ा थाने के एसएचओ तेजकरण सिंह, एएसआई वल्लभराम, हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल पुष्पेंद्रसिंह और माधव सिंह को निलंबित कर दिया गया।

9
1092 views