*जो ना बोल पाये* "एक बार सोचिये"
कुछ बड़े काम ऐसे भी होते हैं जो तुम करना तो चाहते हो, लेकिन कुछ बातो को जमाने के सामने रखने के लिए हिचकिचे या डरते हो इसलिए वो काम नहीं कर पाते हो, उसके लिए एक तरिका है। वो बातें उन लोगो तक पहुंच दो, जो तुम को पसंद नहीं करते हो, फ़िर देखिए जादू ......जो लोगो ये बोल कर डराते हैं कि खोल देंगे तुम्हारे राज जमाने के सामने, वो असल में तुम्हारा ही काम आसान कर देंगे जमाने के सामने। किसी डर से जो तुम ना बोल पाये, वो बोल देंगे जमाने के सामने।शायद होंगे तुम कुछ रुसवा कुछ उंगली भी उथेंगी और शायद कुछ हाथ भी उठे तुम पर, लेकिन फिर तुम उस बड़े काम के लिए मुक्त (Free) हो जाओगे जो तुम करना चाहते हो।तुम अपना काम उनसे ही करवा लोगे और वो अंजाने में जो तुमको पसंद नहीं करते वो ही कर देंगे तुम्हारा काम--असलम बाशा (A. B.)