
वरिष्ठ पत्रकार पर फर्जी मुकदमा लिखने से पत्रकारों में आक्रोश
केरल में तैनात जेल पुलिस महानिदेशक पर आरोप : पत्रकार पर कराया फर्जी मुकदमा
माधौगढ़। वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी को पारिवारिक जमीनी विवाद में षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमे में फंसाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि वर्तमान में केरल में पदस्थापित जेल पुलिस महानिदेशक ने अपने सगे चाचा के माध्यम से औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र में यह मुकदमा दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार, पत्रकार प्रिंस द्विवेदी अपने पैतृक गांव जालौन जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के धरमपुरा जागीर में भूमि विवाद के मामले में अपनी भतीजी की सास, जो विधवा हैं, की मदद कर रहे थे। इसी विवाद के चलते उन पर दबाव बनाने के लिए मुकदमे की साजिश रची गई।
पीड़ित पत्रकार प्रिंस द्विवेदी ने कहा कि “मैं केवल अपनी भतीजी की सास की न्याय दिलाने में मदद कर रहा था। इसी कारण मुझे दबंगई और प्रभाव के बल पर फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया। यह न सिर्फ मेरे साथ अन्याय है बल्कि पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला भी है।”
वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। “जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा,” पुलिस सूत्रों ने बताया।
इस घटना से पत्रकारिता जगत में आक्रोश व्याप्त है और पत्रकार संगठनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।