logo

एसडीएम निधि भारद्वाज ने किया कांधला मेले का औचक निरीक्षण, रामलीला मंचन में भी हुईं शामिल सुरक्षा-व्यवस्था और सफाई पर दिए सख्त निर्देश,


गुलवेज़ आलम
कांधला । कस्बे में चल रहे पारंपरिक कांधला मेले का बुधवार की देर शाम एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज ने औचक निरीक्षण किया। उनके साथ तहसीलदार अर्जुन चौहान भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मेले में की गई सुरक्षा और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

एसडीएम ने साफ-सफाई पर विशेष बल देते हुए कहा कि मेले की ऐतिहासिक पहचान को बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और आए हुए श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण उपरांत एसडीएम निधि भारद्वाज श्री रामलीला कमेटी पंचवटी (रजि.), कैराना रोड द्वारा आयोजित भगवान राम की लीला मंचन में शामिल हुईं। उन्होंने भगवान श्रीराम की कथा का रसपान किया और कहा कि—
"रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और विरासत का प्रतीक है। नई पीढ़ी को इसे देखकर आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है।"

रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों और नगरवासियों ने एसडीएम का गले में पटका डालकर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रबंधक लोकेश गोयल, अध्यक्ष श्याम कुमार सिंघल, सचिव प्रमोद शर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव जैन, उपाध्यक्ष अमित गर्ग, ऑडिटर धनप्रकाश गोयल, श्रीरामकुमार सिंघल समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी नावेद जंग सहित नगर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। रामलीला मंचन के दौरान ‘‘जय श्रीराम’’ के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालु देर रात तक प्रभु श्रीराम की लीलाओं का आनंद लेते रहे।

117
3923 views