छात्र ने की नौकरी की मांग 12460 शिक्षक भर्ती का मामला।
फतेहगंजपूर्वी/बरेली में छात्र अमर सिंह ने सरकार को एक पत्र लिख कर 12460 शिक्षक भर्ती मामले में अवगत कराया है। छात्र ने मांग की है कि बची सीटों पर त्वरित भर्ती का मौका दिया जाये.. नियमयानुसार कार्यवाही हो जिससे छात्र को संतुष्टि मिल सके।
छात्र अमर सिंह के बताया कि वह लगातार सरकार से पत्र व्यवहार से अवगत करा रहा है मगर कोई ठोस जनसुनवाई नहीं हो रही है। फिलहाल छात्र को 12460 शिक्षक भर्ती की बची सीटों पर भर्ती का दिन तय होने के इंतजार में है.. कि शासन प्रशासन कुछ करें।