logo

उधम सिंह नगर :- डेंगू का चौथा मामला सामने आया #upendrasingh

रुद्रपुर -जिले में डेंगू का चौथा मामला सामने आया है। किच्छा क्षेत्र के 46 वर्षीय पुरुष को डेंगू से ग्रसित पाया गया है। रोगी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंगलवार को 14 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिले में आठ स्थानों पर डेंगू का लार्वा पाया गया है।
सीएमओ डाॅ. केके अग्रवाल ने बताया है कि मंगलवार को किच्छा के नई सुनहरी निवासी व्यक्ति को डेंगू ग्रसित पाया गया है। निजी अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। बताया कि रोगी के परिवारजन स्वस्थ हैं। आसपास के घरों में रहने वाले लोगों की स्थिति भी सामान्य है। आशा कार्यकर्ताओं और नगरपालिका किच्छा को डेंगू प्रभावित क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सीएचसी किच्छा के चिकित्साधीक्षक को डेंगू प्रभावित क्षेत्र पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

बताया कि इससे पहले जसपुर, दिनेशपुर, गूलरभोज के कोपा मुनस्यारी में डेंगू पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। पूर्व में डेंगू ग्रसित पाए गए तीन लोगों में से दो पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। एक का इलाज चल रहा है। उसकी सेहत में काफी सुधार है। जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल से अब तक 733 घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा पाया जा चुका है। लार्वा को मौके पर ही नष्ट कर दिया जा रहा है। संदिग्धों की सैंपलिंग बढ़ा दी है।
जसपुर के संदिग्धों के सैंपल भेजे
जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि सोमवार को जसपुर के दो लोगों में डेंगू के लक्षण मिले थे। उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट बुधवार तक मिलेगी।
हल्द्वानी भेजे खून के नमूने

जसपर। सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के लैब कर्मचारियों ने डेंगू संभावित मरीजों के खून के नमूने लिए। उन्होंने इनकी जांच के लिए नमूनों को हल्द्वानी भेजा है। सीएचसी के सीएमएस डाॅ. धीरेंद्र मोहन गहलोत ने बताया कि बीते सोमवार को सिंघल नर्सिंग होम में डेंगू संभावित दो मरीज भर्ती होने की सूचना मिली थी। इनमें एक मोहल्ला जोशियान की 15 वर्षीय छात्रा तो दूसरा मरीज यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र का था। मंगलवार को सीएचसी की लैब के माध्यम से दोनों मरीजों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए। बुधवार को जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद है। इस संबंध में उन्होंने मोहल्ला जोशियान में कीटनाशक दवाई छिड़कने के लिए नगर पालिका प्रशासन को पत्र लिखा है। साथ ही आशाओं को डोर टू डोर सर्वे के लिए कहा है।

6
1113 views