logo

फेस्टिव सीजन को देखते हुए लुधियाना_बांद्रा टर्मिनस के बीच चलेगी स्पैशल साप्ताहिक ट्रेन

रेलवे विभाग के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन नंबर 09097/09098 लुधियाना-बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना साप्ताहिक स्पैशल ट्रेन 18 ट्रिप लगाएगी| ट्रेन नंबर 09098 लुधियाना से बांद्रा टर्मिनस 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी जोकि लुधियाना से सुबह 4 बजे चल करके 30 घंटे के बाद सुबह 10 बज कर 20 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 09097 बांद्रा टर्मिनस से लुधियाना के लिए दिनांक 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को 9 बज कर 50 मिनट पर और 26 घंटे के बाद रात को 12 बज कर 30 मिनट पर लुधियाना पहुंचेगी
दोनों दिशाओं में यह ट्रेन अम्बाला कैंट, पानीपत, नई दिल्ली, मथुरा, हिंडोन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड़, वापी, पालघर, और बोरीवली रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी
साभार (गौतम) लुधियाना पंजाब केसरी

5
154 views