logo

Aआखिर पूरा हुआ हलवारा (लुधियाना) एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट, अथॉरिटी को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू.. लेकिन फ्लाइट चालू होने को लेकर सस्पेंस बरकरार

लुधियाना 30 सितंबर (हिमेश) कई सालों के लंबे इंतजार के बाद हलवारा एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट आखिर पूरा हो गया है | यह दावा मंगलवार को साईट विजिट के दौरान डी.सी हिमांशु जैन ने किया है,उनके साथ PWD,पब्लिक हेल्थ, पावरकॉम, ड्रेनेज विभाग, NHAI,के अलावा निर्माण कंपनी कबीर इंफ्रा के प्रतिनिधि इज़ू सिंह भी मौजूद थे|
ईस दौरान डी.सी द्वारा टर्मिनल बिल्डिंग,एप्रन, पार्किंग एरिया, टैक्सी वे, ऑपरेशन एरिया के अलावा एयर फोर्स स्टेशन के अंदरुनी हिस्से में हुऐ कार्यों का रिव्यू किया गया l
इस संबंध में अफसरों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर डी.सी द्वारा हलवारा एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट पूरा होने का दावा किया गया है|
जहां तक एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया को हैंडओवर करने का सवाल है वह प्रक्रिया भी शुरू हो गई है|
इसके लिए सिविल एविएशन विभाग को लिखकर भेजने की बात डी.सी द्वारा कही गई है|
साभार(हितेश)लुधियाना पंजाब केसरी

5
55 views