
अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ जन दिवस पर भोपाल में हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवाओं और वरिष्ठजनों के बीच सेतु निर्माण पर जोर
अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ जन दिवस के अवसर पर हेल्पज इंडिया मध्य प्रदेश, भोपाल स्कूल ऑफ़ सोशियल साइंसेज एवं सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन बीएसएस के ऑडिटोरियम में किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं श्रीमती सरिता बाला प्रजापति (IAS, डायरेक्टर वाल्मी), विशेष अतिथि के रूप में श्री राजीव अग्रवाल (अध्यक्ष, ऑल इंडस्ट्रीज मंडीदीप) डॉक्टर सिस्टर लीमा जैकब (वाइस प्रिंसिपल बीएसएस कॉलेज) श्री शांति स्वरूप सक्सेना (अध्यक्ष, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, अरेरा कॉलोनी) श्री महेंद्रजीत सिंह (ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे संगठन) श्रीमती विवेकिन पचौरी (डेप्युटी डायरेक्टर सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट, मध्य प्रदेश) सुश्री संस्कृति खरे (राज्य प्रमुख हेल्पज इंडिया मध्य प्रदेश) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वेणु पिल्लई ( वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक हेल्पज इंडिया, मध्य प्रदेश) ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं दीप्ति जोशी (एडमिन, हेल्प एज इंडिया) के सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुई। सभी अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं तुलसी के पौधे से स्वागत किया गया । सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में यूथ और वरिष्ठजनों के साम्यता और सायुज्यता पर ज़ोर दिया और यूथ एवं वरिष्ठजनों के मध्य सेतु निर्माण की बात कही। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ कलाकार श्री मोहन अय्यर और बीएसएस कॉलेज की छात्रा कुहू जोशी के गीत एक प्यार का नगमा है से हुई । तत्पश्चात सीनियर सिटीजन एसोसिएशन 10 नंबर के वरिष्ठ महिलाओं ने समूह नृत्य पेश किया । उसके बाद हेल्पएज इंडिया के वेणु पिल्लई और बीएसएस की छात्रा असमी पिल्लई ने आदमी मुसाफिर हूं गीत की प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में आगे श्री ए के चौहान ने किसी डिस्को में जाएं गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात श्री सुरेंद्र तिवारी सीनियर सिटीजन एसोसिएशन कोलार के सदस्य ने सुरमई अखियों में गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी वरिष्ठ जनों, बीएसएस के छात्र छात्राओं एवं हेल्पएज इंडिया के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक नृत्य पेश किया एवं फैशन शो का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।