आज का ताज़ा अपडेट ==घर मे लगी आग 6 लोगो की मौत ट्रैक्टर चार भैस दो गाय भी शामिल
लोकेशन
गण्डारा बहराइच (यू पी )
आज दिनांक 1/10/2025 को अपरान्ह 10बजे बहराइच के राम गांव मे एक टेपरहा पड़ता है इस गांव मे विजय मौर्या नाम का एकपरिवार रहता था इन के घर मे अचानक से आग लगी चीख पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़े दमकल को भी बुलाया गया दमकल आते आते इन का पूरा घर जलकर राख हो गया अंदर जाने के बाद विजय मौर्या व इनकी पत्नी व दो बेटियां व एक बेटा सनी मौर्या उम्र 12साल व एक लड़का सूरज यादव उम्र 12साल जल कर राख हो गए एक नया ट्रैक्टर चार भैस दो गाय भी मर गई
पुलिस मौक़े पर पहुंच करके छान बीन कर रही है गांव के लोगो का कहना है के ये एक घटना है कुछ गांव के लोगो का कहना है की हत्या की साजिश रची गई है अभी मामले की सही जानकारी नहीं मिली है जाँच के बाद खुलासा होगा हत्या या इत्तीफाक