logo

हिंदुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय करौली

हिंदुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय करौली के तत्वाधान में कैला मैया आश्विन नवरात्रा 2025 सेवा कार्य के दौरान करौली के दरबार नरेश कृष्ण चन्द्रपाल , सोल ट्रस्टी कैला देवी मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी किशनपाल ( अध्यक्ष हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य करौली )सभी लोगों ने स्काउट सेवा को देखकर बहुत प्रशंसा की
इस दौरान जिला प्रभारी सुनील शर्मा, साहिब ट्रेनिंग काउंसलर करौली दीपक मीणा आदि रोवर्स उपस्थित रहे।

11
1003 views