logo

मसूदा कस्बे का मामला, सीसी टीवी कैमरों का पहले से था पता चोरों ने पहले रेकी की फिर बाद में रात को कार व टैक्टर से बैटरी, डीजल, हेड लाईट तक ले उड़


पत्रकार राकेश जीनगर मसूदा
मसूदा। कस्बे के अजमेर रोड पर अज्ञात चोरों ने रविवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि पहले कुछ दिनों से कुछ युवक रोजाना चक्कर लगा रहे थे। चोरों ने रविवार रात्रि को घटना को अंजाम दिया। मसूदा निवासी मनीष जांगिड़ ने बताया कि मेरी दुकान अजमेर रोड संस्कार स्कुल के पास रविवार को रात्रि के समय दूकान बंद कर के मैं महिंद्रा कमांडर जीप ओर ट्रैक्टर पास में श्मशान गली में करीब 10 बजे के लगभग खड़ी कर के गया था। अगले दिन जब सुबह दुकान खोलने के बाद दोनों वाहनों को दुकान के यहाँ रोजाना की तरह खड़ा करने के लिए लेने गया तो मोके पर ही दोनों वाहनों में तार टूटे पड़े थे और दोनों में से बेट्री और लाईट डीजल टेप आदि सामान चोरी हो गये इसकी जानकारी में मेरे दुकान मालिक व आसपास के लोगों को बताई। चोरों ने करीब 80 हजार के लगभग नुकसान पहुंचाया था उक्त चोरी की आशंका से पिछले तीन दिन से कुछ लड़के रेकी कर रहें थे जो दिन में कई बार गली में चक्कर लगाते थे। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए एक युवक जो ग्राम गड्डी ब्यावर निवासी हैं जो जिसके साथी ने मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया होगा उक्त निवासी पूर्व में उसी गली के खेतों में कपास की चोरी कर चूका हैं।  इतना ही नहीं अभी दो दिन पूर्व ग्राम दंड की नाडी में भी उक्त युवक ने चोरी की घटना को अंजाम दे चूका हैं। इसकी सूचना मसूदा पुलिस को भी दी गई। मंगलवार को पीड़ित ने मसूदा पुलिस उपधीक्षक से गुहार लगाई।

511
17088 views