logo

दुर्गा महानवमी पर किया कन्या पूजन

दुर्गा महानवमी पर बुधवार को अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. के सदस्य द्वारा झोटवाड़ा स्थित निवारू रोड में कन्या पूजन कार्यक्रम हुआ। सदस्य समाजसेवी बनवारी लाल अग्रवाल ने बताया कि कन्याओं का पूजनकर भोजन प्रसादी कराया गया व उपहार स्वरूप गिफ्ट भेट किए गए। इस मौके पर कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले), सुभाष, आशीष, निखिल, नितिन, पुष्पा देवी, किरण, संगीता, खुशबू, जिया अग्रवाल सहित अन्य ने सहयोग किया

68
1452 views