logo

जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र एवं अप्पन पाठशाला द्वारा महानवमी पर 108 कन्या पूजन का भव्य आयोजन l

मुजफ्फरपुर : महानवमी के शुभ अवसर पर जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र, मुक्तिधाम परिसर, सिकंदरपुर में भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन अप्पन पाठशाला के संस्थापक एवं व्यवस्थापक श्री सुमित कुमार के प्रयास से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। इसके बाद 108 कन्याओं का देवी स्वरूप मानकर विधिवत पूजन किया गया। कन्याओं के चरण पखारकर उन्हें मिष्ठान, फल, वस्त्र और उपहार प्रदान किए गए। उपस्थित श्रद्धालुओं ने कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया और आशीर्वाद लिया।

स्थानीय लोगों का कहना था कि नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन का विशेष महत्व है। यह परंपरा न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि समाज में नारी शक्ति और सम्मान का संदेश भी देती है।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि अप्पन पाठशाला एवं समाज कल्याण केंद्र समय-समय पर सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर समाज को नई दिशा देने का प्रयास करता रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

0
74 views