logo

ईंयारा गांव में कन्या पूजन के साथ भैरव को दिया महत्व

बीदासर उपखंड के शेखावाटी स्कूल में शुक्रवार को शक्ति स्वरूप मां दूर्गा के 9 रूपों की विधि-विधान से पूजा की। प्राचार्य गोपाल महिया ने बताया कि नवरात्र में कन्या की पूजा करके समाज में संस्कारों की जागृति फैलाना। समारोह में पधारें सभी ने खीर-जलेबी की प्रसादी ग्रहण की। विद्यालय के स्टाफ बजरंगसिंह, हरिश, मंगलाराम व सोनू ने 85 बच्चियों को उपहार भेंट किया। मुख्य अतिथि रामुराम दुसाद, लूणसिंह व सांवताराम दुसाद ने सराहनीय पहल की प्रशंसा की। इस मौके पर रामेश्वर फौजी, कानाराम लोमरोङ, पुसाराम कस्वां, इन्द्रसिंह, सांवरमल पारीक, जगदीश महिया, मोहनराम दुसाद, शंकर सिंह, धन्नाराम प्रजापत, पं. गिरधारी पारीक, हङमान दुसाद, ईश्वर महिया, बालूराम बावरी, मूलाराम प्रजापत सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। संचालक वर्षा पारीक व PTI राकेश महिया ने किया

0
2 views