logo

संजीवनी व्यास हॉस्पिटल झालावाड़ के डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत

महिला के गालब्लैडर ऑपरेशन के बाद फ्लूड रिसाव बना मृत्यृ का कारण

सोयत कला। सलमा बी आयु 40 वर्ष  पति इस्माइल अली निवासी सोयत के बताए अनुसार पेट  दर्द होने पर 29/08/25 को संजीवनी हॉस्पिटल झालावाड़ में भर्ती किया गया था जांच में पित्ताशय में पथरी होना बताया जिसका ऑपरेशन डॉक्टर श्वेताली अहीर के द्वारा
दिनांक 01/09/25 को किया गया ऑपरेशन के बाद 03/09/25 को डिस्चार्ज किया गया
घर आने के दूसरे दिन बाद ही घर पर उल्टी होना शुरू हो गई
06/09/25 की रात में तबियत  खराब हुई तो 07/09/25 को पुनः संजीवनी हॉस्पिटल लेकर गए  जहां मैडम नहीं मिली स्टाफ के द्वारा मैडम से बात करके मेडिसिन दी गई कुछ आराम होगया था हमें स्टाफ द्वारा बोला गया आप  जा सकते है शाम को पुनः सोयत आ गए
08/09/25 को सुबह 4 बजे से फिर उल्टी  होने लगी
हम सुबह 10 बजे 08/09/25 को पुनः संजीवनी हॉस्पिटल झालावाड़ सलमा बी को लेकर गए जहां डॉक्टर श्वेताली अहीर द्वारा जांच कर के इलाज शुरू किया जिसमें उन्होंने हमें टाइफाइड होना बताया तीन दिन तक  भर्ती रखा गया जिसमें 09/09/25 को अन्नपूर्णा पैथोलॉजी लेबोर्टी में जांच भी करवाई गई जिसकी जांच की गई जिसमें फ्ल्यूड का होना बताया था उसके बाद भी हमें टाईफाइड ही बताया गया
10/09/25 को कुछ आराम होने के बाद दवा लिखकर हमे डिस्चार्ज कर दिया गया
15/09/25 को टांके काटने  के लिए आने का बोला  जब टांके काटने गए तब भी दर्द एवं उल्टी बंद नहीं हुई थी जब डॉक्टर से बोला तो मैडम ने बोला कि इस ऑपरेशन में उल्टी होती है
हमने आगे जाने का बोला तो मैडम ने बोला आप घबराते बहुत हो सब ठीक होजाएगा
हम सोयत आ गए उसी रात फिर बुखार आया तो हमने 16/09/25 को फिर मैडम से फोन पर बात की तो मैडम ने बोला आप वहीं जांच करवालों फिर हमने सोयत  कलां में जांच करवाकर जांच मैडम को डाली जिस पर मैडम ने बोला टाइफाइड है आप पीयूष सर को बता ले फिर हमने मैडम के बताए अनुसार इंजेक्शन लगवाए कुछ दिन आंशिक रिलीफ मिला लेकिन 21/09/25 को फिर से तबियत बिगड़ी तो हम सलमा बी को लेकर भवानी मंडी मेट्रो हॉस्पिटल लेकर गए जहां सुबह एडमिट  किया गया एवं 22/09/25 को जांच की जिसमें  बॉडी में इन्फेक्शन एवं 905 ml फ्ल्यूड होना बताया गया एवं 23/09/25 को डॉक्टर द्वारा सलमा बी की स्थिति खराब होना बताया बोला  तुरंत बाहर लेजाने का बोला
हम 24/09/25 को संजीवनी हॉस्पिटल उज्जैन में भर्ती किया गया जहां डॉक्टर ए.के.जैन एवं प्रशांत पाटीदार द्वारा जांच कराई जिसमें स्थिति गंभीर बताई गई जिसमें  फ्ल्यूड इन्फेक्शन का होना बताया गया एवं कर्ण एक्सरे सीटी सेंटर उज्जैन में सीटी स्कैन करवाई जिसमें बताया गया कि झालावाड़ संजीवनी हॉस्पिटल में करवाई गई सर्जरी के कारण फ्लूड का रिसाव होना बताया गया
25/09/25 को ऑपरेशन किया गया जिसमें फ्ल्यूड 1 से 1.5 लीटर लगभग  निकाला गया जो कि इन्फेक्शन का कारण बन गया (ये फ्ल्यूड झालावाड़ ऑपरेशन के बाद से ही धीरे धीरे  इकठ्ठा होता गया
जिसे झालावाड़ की मैडम श्वेताली अहीर के द्वारा जानबूझ कर इग्नोर किया गया
जबकि हमने कई बार बोला कि उल्टी बंद नहीं हो रही है लेकिन मैडम श्वेताली अहीर ने बोला कि ऐसे ऑपरेशन में  उल्टी होती है)
उज्जैन संजीवनी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद ब्लड प्रेशर 100/60 से अधिक नहीं बड़ा 27/09/25 को  रात तीन बजे सलमा बी की स्थिति खराब हुई जिसमें बल्ड प्रेशर कम होता गया
हम लोग सलमा बी को 12 बजे उज्जैन से इंदौर बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर गए जहां एडमिट के बाद देहांत हो गया

99
179 views