logo

हिमाचल किसान सभा की एक और बड़ी जीत।

हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित कमेटी के महासचिव देवकी नंद ने कहा है कि लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित कमेटी के आह्वान पर चले आंदोलन के जरिए आज एक ओर बड़ी जीत हुई है। किसानों के आंदोलन के चलते आज देहरा पंचायत के प्रभावित परिवारों को मकानों में आई दरारों का मुआवजा दो करोड़ उन्नीस लाख सतावन हजार तीन सौ पैंतीस रुपए सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा उपयुक्त कुल्लू को भेज दी है। देवकीनंद जी ने कहा कि यह किसानों के आंदोलन की सबसे बड़ी जीत है।उन्होंने कहां की अभी भी जो लंबित मुद्दे है उनको लेकर आने वाले समय में संघर्ष जारी रहेगा और आज भी बहुत सारे मुद्दे हैं जिसमें निथर पंचायत में दरारों का मुआवजा, बरकेली में छूटे हुए परिवारों को धूल का मुआवजा,भट्टी,करांगला, बढ़ाच, दुराह, गड़ेज,नीरथ,देलठ,शमाथला पंचायतों के कई मुद्दे हैं जिसमें रोजगार, पानी, नाप नपाई को करना,एक मुश्त राशि को लेकर आने वाले समय में किसान सभा प्रभावित पंचायतों के किसानों को संगठित करते हुए संघर्ष जारी रखेगी।

6
298 views