logo

दिल्ली की बरसात ने बहा दिए रावण के पुतले, कलाकारों को बड़ा नुकसान

दिल्ली में हुई मूसलधार बारिश ने दशहरे की तैयारियों पर पानी फेर दिया। सड़क किनारे तैयार किए जा रहे रावण के पुतले बारिश में भीगकर बह गए। पुतला बनाने वाले कलाकारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

कलाकारों का कहना है कि वे पूरे साल इस मौके का इंतज़ार करते हैं। महीनों पहले से पुतले बनाने का काम शुरू कर देते हैं, लेकिन इस बार मौसम ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।

अब कलाकार सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं। उनका कहना है कि जैसे किसानों के लिए प्राकृतिक आपदा में राहत कार्य किए जाते हैं, वैसे ही पुतला कलाकारों की मदद के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएं।

#DelhiRains
#RavanPutla
#Dussehra2025
#ArtistsLoss
#RainHavoc
#SupportArtists
#DussehraPreparations
#दिल्लीबरसात
#रावणपुतला
#कलाकारकीआवाज़
#दिल्ली_सरकार
#delhigovt
#bjpdelhi

51
3575 views