स्वच्छता पखवाड़ा (स्वच्छ व हरित मेरा विद्यालय के संदर्भ में रैली)
"स्वच्छता पखवाड़ा"
"स्वच्छ व हरित मेरा विद्यालय के संदर्भ में रैली"
आज दिनांक 30.09.25 को गुड शेफर्ड स्कूल नंगल भागा कालका के विद्यार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री जी की “स्वच्छता पखवाड़ा" परियोजना के तहत "स्वच्छ व हरित मेरा विद्यालय" विषय के संदर्भ में रैली आयोजित की गई। कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने ग्राम नंगल भागा व कंडियाला में लोगों को स्वच्छता रखने व पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूक किया ताकि आने वाली पीढ़ियां प्रदूषण मुक्त वातावरण में रह सके।
स्कूल प्रबंधक श्री सुबोध मिसाल जी ने विद्यार्थियों के साथ स्वयं भी भाग लिया व सभी बच्चों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने व अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया।
स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों द्वारा किए गए इस प्रयास को सराहा गया।