नशे मे धुत मोटरसाइकिल सवार के टक्कर से चन्दनकियारी के एक मजदूर की मौत..
चन्दनकियारी चास मेन रोड तियारा जंगल के समीप साईकल और बाइक मे जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे मे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान चन्दनकियारी निवासी कालीचरण गोप के पुत्र गोप के रूप मे की गई ।