logo

मिशन शक्ति के तहत महाविद्यालय की बच्चियों को किया गया जागरूक

मिशन शक्ति के तहत महाविद्यालय की बच्चियों को किया गया जागरूक

मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत “नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन” की भावना को सशक्त बनाने हेतु 30 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को नगर पंचायत मानिकपुर के मां ज्वाला देवी मंदिर मानिकपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ज्वाला देवी महाविद्यालय, मानिकपुर की छात्राओं ने शक्तिपीठ माँ ज्वाला देवी मंदिर नारी सशक्तिकरण विषय पर विभिन्न प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें “नारी है कमजोर नहीं” शीर्षक पर नृत्य-नाटिका, नुक्कड़ नाटक तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष रूप से शामिल रहे। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्राओं ने समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया कि नारी न केवल समाज की धुरी है, बल्कि उसकी सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता राष्ट्र की प्रगति की अनिवार्य शर्त है।

कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में माननीय उपजिलाधिकारी महोदय कुण्डा , माननीय क्षेत्राधिकारी महोदय कुण्डा, माननीय थानाध्यक्ष महोदय (मानिकपुर), मानिकपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल तथा महाविद्यालय के प्राचार्य जी डॉ पवन कुमार द्विवेदी सम्मिलित हुए। छात्राओं की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं क्षेत्रवासियों ने खुले दिल से सराहना की।

विशेष रूप से, माननीय उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी महोदय ने छात्राओं की प्रतिभा, आत्मविश्वास और समाज में जागरूकता लाने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की तथा उन्हें भविष्य में भी इसी उत्साह से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

यह आयोजन न केवल छात्राओं के लिए प्रोत्साहन का स्रोत बना, बल्कि समस्त क्षेत्रवासियों के लिए भी यह एक सशक्त संदेश लेकर आया कि नारी अबला नहीं, बल्कि अदम्य शक्ति एवं समाज परिवर्तन की ध्वजवाहक है।

31
2516 views